By- Amul Shetkar

LAC पर तनाव के बीच 10अक्टूबर 2021 को भारत और चीन के बीच हुई कमांडर लेवल की बैठक, क्या निकला नतीजा

LAC पर तनाव के बीच 10अक्टूबर 2021 को भारत और चीन के बीच कमांडर लेवल की बैठक हुई, दोनों ही देशों के बीच यह 13वी वार्ता थी करीब 8:30 घंटे चली इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई और बताया जा रहा है कि इसके बाद कुछ ऐसे विवादित इलाकों में गतिरोध को समाप्त करने और उस पर आगे कदम बढ़ाने पर चर्चा की गई

1. एलएसी पर तेरहवीं दौर की वार्ता

2. क्या समाप्त होगा सीमा पर तनाव

3. एलएसी पर तनातनी के बीच भारत और चीन में कमांडर लेवल की बातचीत दौर भी जारी है। 

रविवार को दोनों देशों के बीच 13वें दौर की वार्ता हुई यह वार्ता चीन के नियंत्रण वाले क्षेत्र में हुई और जो खबरें सामने आ रही है। उनके अनुसार कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा भी हुई यह बैठक रविवार को सुबह 10:00 बजे शुरू हुई और करीब साडे 8 घंटे बाद शाम 7:00 बजे समाप्त हुई आपको बता दें कि यह भी बताया जा रहा है कि सीमा पर तनातनी समाप्त करने के लिए कई बिंदुओं पर बातचीत हुई जिसमें कुछ पर बड़ा विवाद भी था। 

यह वार्ता उस समय हुई जब एलएसी ( LAC ) पर एक बार फिर चीन की गतिविधियां बढ़ी हुई देखने को मिल रही है पर आपको बता दें कि हाल ही में एक खबर आई थी कि एलएसी ( LAC ) पर चीनी सैनिकों ने अपने पेट्रोलिंग के तरीके में कुछ बदलाव किया है और यह भी हो सकता है कि चीन की एक प्रकार की चाल भी हो सकती हैं। क्योंकि चीन पर कभी भी विश्वास नहीं किया जा सकता क्योंकि हर बार वह ऐसा ही करता रहता है सामने तो कुछ और बात करता है परंतु पीठ पीछे धोखा देने में हमेशा की तरह तत्पर रहता है पर इस बार जिस प्रकार से बातचीत हुई है तो यह देखना होगा कि चीन अपनी आज की इस बातों पर कितना खरा उतरता है।

और आपको बता दें कि चीन ने अपनी इस गशती में सैनिकों की संख्या भी बढ़ा दी गई है और कुछ सूत्रों के अनुसार जहां चीन अपनी पेट्रोलिंग के जरिए 25 से 30 सैनिकों की टुकड़ी भेजता था तो वही आज बडकर करीब 100 सैनिकों की संख्या हो गई है। और यह भी बात सामने आई है कि चीन एलएसी ( LAC ) के पास कुछ निर्माण कार्य भी शुरु कर रहा है। और उसकी सैनिक आज भी अपने उसी एयर बेस पर स्थापित है और चीन अपने उसी एयर बेस को और ज्यादा ताकतवर बनाने में लगा हुआ है। और यहां तक कि भारतीय सैनिकों की निगरानी भी कर रहा है और यह निगरानी अपने ड्रोन के माध्यम से कर रहा है

और यहां तक कि चीन की कुछ गतिविधियां उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि चीन की हर हरकतों पर और उनकी चालाकी पर भारतीय सेना ने करारा जवाब देना शुरू कर दिया है एलएसी ( LAC ) पर भारत ने उतनी ही सैनिक तैनात करके रखे हुए हैं जितने चीन ने हाल ही में कुछ ताकतवर टैंक एलएसी ( LAC )  पर तैनात करके रखे हुए हैं। 

13वी भी दौर के बाद बनेगी बात

आपको बता दें कि पिछले साल एलएसी पर भारत और चीन के बीच तनाव शुरू हो गया था उसके बाद गलवान घाटी में दोनों देशों के बीच यानी कि दोनों सेनाओं के बीच झड़प भी देखने को मिली थी इसके बाद दोनो देशों के बीच सुलह की बात हुई तत्पश्चात चीन ने अपने सैनिकों को पीछे हटा दिए गए, परंतु कुछ इलाके अभी भी इस प्रकार की बने हुए हैं कि अभी भी उन पर विवाद बना हुआ है। 

आपको बता दें कि इससे पहले भी भारत और चीन के बीच कमांडर लेवल 12 वी दौर की वार्ता हुई थी अब 13वि दौर की बातचीत हो चुकी है अब देखना होगा कि इस 13वी कमांडर लेवल की बातचीत के बाद क्या चीन सुधरेगा या फिर नहीं अब यह समय ही बताएगा परंतु.9 आपकी इस बात पर क्या राय है आप कमेंट करके अवश्य बताएगा

Post a Comment

Comments

और नया पुराने