13 जुलाई को होगा Chandrayaan-3 प्रक्षेपण

Chandrayaan-2 के पश्चात अब होने जा रहा है chandrayaan-3 का प्रक्षेपण, इसरो ने लॉन्चिंग की तारीख भी निश्चित कर दी है यानी कि 13 जुलाई दोपहर के 2:30 इसका प्रक्षेपण किया जाएगा सिर्फ 14 दिन का इंतजार है उसके पश्चात यहां chandrayaan-3 अंतरिक्ष में उड़ान भरेगा और चंद्रमा पर अपनी दस्तक देगा 

2019 में लॉन्च किए गए, chandrayaan-2 में चंद्रमा की सतह पर सुरक्षित रूप से उतरने,, और गतिविधियां करने की क्षमता दिखाई थी.. और काफी हद तक यह मिशन सफल माना गया था.. और पिछली बार chandrayaan-2 की लॉन्चिंग के दौरान जो भूल हुई थी, उसे पूरी तरह दुरुस्त करने के बाद, अब chandrayaan-3 लॉन्चिंग के लिए रेडी है

चंद्रिका नेत्री को आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा मैं मौजूद सतीश धवन केंद्र से प्रक्षेपण यान मार्क 3 के जरिए, प्रक्षेपित किया जाएगा.. मिशन के अकॉर्डिंग, chandrayaan-3 प्रोपलेंट मॉड्यूल.. ‘लैंडर’ और ’रोवर‘ को 100 किलोमीटर तक चंद्रमा की कक्षा में लेकर जाएगा.. इतना ही नहीं, चंद्रमा की कक्षा से पृथ्वी के ध्रुवीय मापन का अध्ययन करने के लिए.. एक ’स्पेक्ट्रो पेलोड भी इसके साथ जोड़ा गया है।
इस मिशन का इस बार का बजट भी अच्छा खासा है.. 615 करोड़ों रुपए का खर्च आया है। इस पूरे मिशन में

पिछली बार chandrayaan-2 में 5 थ्रोटल इंजिन लगे थे, परंतु इस समय 4 थ्रोटल इंजन लगाए गए हैं chandriyan 3 में इस बार जो 4 थ्रोटल इंजन लगाए गए हैं वह पूरी तरीके से हर बार वेरीफाइड किए हुए है और वहीं दूसरी तरफ लैंड रोवर और इंजन में लगे सोर्स को भी इस बार अपडेट कराया गया है

Chandrayaan-3 के इस बार कैलेंडर में LDV लेजर डॉप्लर वीलोसीमीटर इस प्रकार के हाईटेक उपकरण लगाए गए हैं इस इससे इस प्रकार की लैंडिंग बहुत ही आसानी से हो पाएग

Post a Comment

Comments

और नया पुराने