PM Narendra Modi US visit - अमेरिका और भारत के बीच Defence महत्वपूर्ण समझौते

अमेरिका में इन दिनों हो रहा है भारत का सराहना। सुपर पावर स्टेट विजिट पर गए नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क के पश्चात अब वाशिंगटन में है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा आज दूसरा दिवस है आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यक्रमों में उपस्थित होने वाले हैं 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम व्हाइट हाउस में औपचारिक रूप से उनका सम्मान किया जाएगा जिससे कि उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी उसके पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी jo Biden के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे जिसके माध्यम से कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका संसद को भी करेंगे संबोधित उसके पश्चात प्रेसिडेंट जोई बाइडेन के साथ स्टेट डिनर पर भी उपस्थित होने वाले हैं

बता दे की बड़ी खबर इस प्रकार की है कि कई बड़ी डिफेंस डील पर महत्वपूर्ण समझौते होने वाले हैं इस समझौतों में शामिल है MQ9 ड्रोन और M777 होवित्जर सरपट डील को लेकर सबसे बड़ी खबर देखने को आ रही है भारत और अमेरिका के इस डिफेन्स डील पर पूरी दुनिया की नजर होगी और स्वाभाविक सी बात है कि जिस प्रकार से जो बाइडेन ने नरेंद्र मोदी जी का स्वागत किया है इस पर भी पूरे विश्व की नजर होगी

अमेरिका और भारत के बीच होने वाले इस समझोतो से भारत को क्या होगा फायदा, आइए जानते हैं 

BOSS डिफेंस की होगी अमेरिका में डील, पहली डील। : भारत में होगा जेट इंजन का निर्माण तेजस मार्क 2 के लिए नए इंजन की आवश्यकता, GE F414 इंजन निर्माण पर समझौता, लड़ाकू विमानों की संख्या बढ़ाने में भी सहायता मिलेगी, US से M 777 Upgrade का ऑफर होवित्जर पर रेंज बढ़ाने की डील, तोप की मारक क्षमता बढ़ जाएगी, स्ट्राइकर बख्तरबंद वाहन उत्पादन के साझा उत्पादन पर डील, 105 MM की तोप और एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल से लैस भी है ये, प्रोडक्टर ड्रोन भारत को ट्रांसफर करने की डील, 1200 KM तक मार करने की क्षमता, हवा से हवा में मार करने वाली अमेरिकी मिसाइल, भारत में हो सकता है इसका प्रोडाक्शन, 

यदि यह सब टेक्नोलॉजी भारत को ट्रांसफर होती है तो भारत की ताकत और भी बढ़ेगी. और यह टेक्नोलॉजी गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट टेक्नोलॉजी होगी. इस प्रकार की टेक्नोलॉजी के माध्यम से भारत स्वयम ही फाइटर जेट का निर्माण करा के दूसरे देशों में भी बेच सकेगा. 

Post a Comment

Comments

और नया पुराने