Amul Shetkar

Samvad App: भारतीय मल्टीमीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मैसेजिंग ऐप Samvad App 

Samvad App: भारतीय मल्टीमीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मैसेजिंग ऐप Samvad App भारत स्वयम मल्टीमीडिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मैसेजिंग ऐप develop कर रहा था। जो (WhatsApp) व्हाट्सएप की तरह सुविधा यूजर्स को कराएगा। जो अधिक सुर्खियों में था। (WhatsApp) व्हाट्सएप की प्रतिस्पर्धा में (Defence Research & Development Organisation) रक्षा अनुसंधार एवं विकास संगठन लॉन्च करने जा रहा है Samvad App जिसे (Defence Research & Development Organisation) रक्षा अनुसंधार एवं विकास संगठन द्धारा बनवाया जा रहा है। जो की सिक्योरिटी टेस्ट में हुआ है पास। आखिर कब तक लॉन्च हो सकता है। Samvad App? जानेंगे पुरी खबर

Defence Research & Development Organisation द्वारा दी गई (Samvad App) संवाद ऐप की नई खबर के अनुसर एक बार फिर से Samvad App चर्चा का विषय बना हुआ है। Samvad App को भारत में विकसित कराया गया है जो की (WhatsApp) व्हाट्सएप की तरह इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म पर काम करेगा। Defence Research & Development Organisation की माने तो Samvad App सिक्योरिटी टेस्ट में पास हुआ है। Samvad App WhatsApp की तरह काम करेगा जो भारत में विकसित हुआ है। आइए जानते है। Defence Research & Development Organisation द्वारा हुए विकसित Samvad App की अन्य जानकारियां, Samvad App: भारतीय मल्टीमीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मैसेजिंग ऐप Samvad App

Defence Research & Development Organisation के अंतर्गत! विकसित हुआ (Samvad app) संवाद ऐप का सिक्योरिटी टेस्ट के पश्चात् इस एप को आप iOS और Android दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपयोग कर पाएंगे जो इसे (TAL) Trust Assurance Level 4 की क्लियरेंस मिल गई है। और इस एप को बनवानेवाली संस्था सेंटर फॉर डेवलमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स के द्वारा Develop कराया गया है। Samvad App: भारतीय मल्टीमीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मैसेजिंग ऐप Samvad App, Samvad app की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी गई है। वर्तमान समय में इस ऐप की लॉन्चिंग की जानकारी नहीं दी गई है। परंतु इसे वेब वर्जन द्वारा एक्सेस कर सकते हैं। Defence Research & Development Organisation द्वारा हुए विकसित Samvad App का टेस्ट पास होने के पश्चात् TAL 4 क्लियरेंस की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी गई है। Samvad App: भारतीय मल्टीमीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मैसेजिंग ऐप Samvad App

आखिर कब यूज कर पाएंगे?

वर्तमान समय में संवाद ऐप को आम यूजर्स के लिए जारी नहीं किया गया है। इसके अतिरिक्त यदि आप इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साइन-अप पेज पर क्लीक करते हैं। तो आपसे अपनी सारी जानकारियां मांगेगा तो वहापार पर आपको अपनी डिटेल्स को भरना है। ईमेल आईडी, ऐड्रेस, मोबाइल नंबर, जिसके अंतर्गत आपको OTP द्वारा Cod प्राप्त होगा। जिसपर आपको वेरिफाई करना होगा। बता दे की इस ऐप के वेब वर्जन का एक्सेस आप CDoT वाले वेबसाइट पर यूज कर सकते हैं। परंतु सबसे पहले आपको साइनअप करना होगा. बता दें कि वर्तमान समय में संवाद ऐप को आम यूजर्स के लिए जारी नहीं किया है।

किस प्रकार के फिचर्स रहेंगे

Whatsapp की तरह संवाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आप ग्रुप में मैसेजेस कर पायेंगे, अपने दोस्तो के साथ कोलिंग भी कर पायेंगे, लोगो का ऑप्शन मिलने के साथ स्टेटस का लोगो लगा पायेंगे, फ़ोटो और वीडियो शेयर कर पायेंगे, एक दुसरे के साथ कनेक्ट कर पायेंगे, डिटेल्स शेयर करने का ऑप्शन प्राप्त होगा. Whatsapp की तरह verified का टिक मार्क ऑप्शन दिखेगा, ब्रॉडकास्ट लिस्ट के अतिरिक्त अन्य कई फिचर्स भी उपलब्ध होंगे, जिसका यूजर्स प्रयोग कर पायेंगे. Samvad App: भारतीय मल्टीमीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मैसेजिंग ऐप Samvad App

Post a Comment

Comments

और नया पुराने